नई दिल्ली, जनवरी 1 -- JSW MG मोटर इंडिया के लिए साल 2025 काफी यादगार साबित हुआ। कंपनी ने इस साल अपनी बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज करते हुए कुल 70,554 यूनिट्स की बिक्री की, जो 2024 के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा है। पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों सेगमेंट में स्ट्रॉन्ग डिमांड ने इस ग्रोथ को आगे बढ़ाया। कंपनी की विंडसर ईवी ने देश के लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया। यही वजह है कि ये कार एमजी की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति, हुंडई और टाटा को सीधे टक्कर देने वाली ने दर्ज की रिकॉर्ड सेल्सदिसंबर 2025 में भी बनी रही बिक्री की रफ्तार दिसंबर 2025 में JSW MG मोटर इंडिया ने 6,500 यूनिट्स की होलसेल बिक्री दर्ज की। यह आंकड़ा दिखाता है कि साल के आखिरी महीने में भी कंपनी के वाहनों की डिमांड मजबूत बनी...