रुडकी, अक्टूबर 1 -- शेखपुरी में धंसी सड़क में मलबा डालने के विरोध में सड़क पर बैठकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रदर्शन किया। धंसी सड़क के पास बिजली का पोल एकाएक गिरने लगा। हालांकि, बड़ा हादसा होने से टल गया। वहां मौजूद जेसीबी चालक ने तत्परता दिखाते हुए पोल को गिरने से रोक लिया। बाद में ऊर्जा निगम की टीम ने पोल आकर ठीक किया। शहर में जगह-जगह सड़क धंस रही है। गणेश चौक से शेखपुरी मार्ग पर भी दो जगह सड़क धंस गई है। इन दोनों सड़क के धंसने आवाजाही बंद हो गई है। लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। धंसी सड़क को मलबा डालकर भरा जा रहा है। बुधवार दोपहर को महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सड़क को मलबे से न भरा जाए। मलबे के बजाए सीमे...