मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- मुजफ्फरपुर। माड़ीपुर स्थित द लैंडमार्क होटल के रूफटॉप पर बुधवार की रात शहरवासियों के नववर्ष सेलिब्रेट करने के लिए शानदार तैयारी की गई थी। मौके पर होटल के प्रबंध निर्देशक राजाबाबू ने कहा है कि हर साल की तरह इस बार भी लोगों ने काफी जश्न मनाया। मोहिनी लीड सिंगर, आर्यन गिटारिस्ट, जय कीबोर्डिस्ट के साथ जेसिफा राय व डीजे सुफियान के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को खूब झुमाया। मौके पर लैंडमार्क के अध्यक्ष जमाल साहब केक काटकर न्यू ईयर ग्रैंड सेलिब्रेशन का आगाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...