अररिया, जनवरी 23 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिला मुख्यालय स्थिति द लक्ष्य एकेडमी परिसर में 12वीं कक्षा के छात्र एवं छात्राओं को समारोह पूर्वक विदाई दी गयी। संस्थान के निदेशक इं. अविनाश अनुज की अध्यक्षता में सभी विद्यार्थियों को मोमेंटो व मेडल दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान सकारात्मक सोच रखने, आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक उपस्थित थे। मंच संचालन शिक्षक विक्रम कुमार व नेहा झा ने किया। इस दौरान छात्रों में गजब का उत्साह दिखा। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं अच्छे अंक लाने के लिए सही मार्गदर्शन जरूरी है। साथ ही बोर्ड नीट, जेईई की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि ...