अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ। हमज़ाह क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड राठगांव में शुक्रवार को अब्दुल बशीर क्रिकेट सीरीज का दूसरा मुकाबला द खान क्रिकेट क्लब और हमजाह क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें खान क्रिकेट क्लब ने 71 रनों से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में द खान क्रिकेट क्लब के कप्तान बहज़ाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। खान क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 242 रन बनाए। जिसमें फैजान ने 105 रन मुजम्मिल ने 23 रन जफर ने 31 रनों का योगदान दिया। हमजाह क्रिकेट अकेडमी की तरफ से आयान खलीक, मुज्तबा,अंशुल, जतिन और जीशान ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हमजाह क्रिकेट अकादमी ने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 171 रन ही बना सकी। मो. अमीर हम्ज़ाह ने 59 रन, निखिल चौधरी ने 34 रन, जीशान ने 31 रन, हुमेरा रईस ने 15 रन और रययान नवाज ने 11 र...