अमरोहा, अगस्त 30 -- द आर्यंस स्कूल जोया में मेजर ध्यानचंद जयंती पर शुक्रवार को इंटर हाउस एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में मानसी, आरती व अनन्या, बालक वर्ग में वंश बांगा, भूविक व अश्विन क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में सीजल, आरती व मान्या एवं बालक वर्ग में ऋतिक रहल, अमन पाल व मयंक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से मानसी, आशी, अक्षी एवं बालक वर्ग में तुषार भविष्य, अभिजीत व हर्ष क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। रिले रेस बालिका वर्ग में अतुल्य सदन से अंशिका, प्रज्ञा गिल, आराध्या, अनन्या व बालक वर्ग में अगम्य सदन से रचित, अनंत, ऋतिक, जाग...