अमरोहा, जनवरी 12 -- अमरोहा। द आर्यंस क्रिकेट अकादमी में प्रेक्टिस कर रहे मानित चौधरी का सिलेक्शन यूपी की अंडर 14 टीम में हुआ है। डिस्ट्रिक्ट कन्वीनर अमन लिट व हेड कोच चमन सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि मानित चौधरी बहुत ही मेहनती और होनहार खिलाडी हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी होने के साथ जिले का पहला चाइनामैन बॉलर है। मानित ने इससे पहले कई टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और पांच बार मैन ऑफ-द-टूर्नामेंट बना है। 40 ओवर के एक मैच में उसने 200 रन भी बनाए हैं। मानित चौधरी के चयन से द आर्यंस क्रिकेट अकादमी में उत्साह का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...