रामपुर, दिसम्बर 29 -- दढ़ियाल में रविवार को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचारों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। नगर के मोहला फ़त्तावाला टांडा बाजपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुए इस जुलूस में विभिन्न हिंदू संगठनों, बजरंग दल, विश्व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रतीकात्मक रूप से बांग्लादेश का पुतला दहन किया। हिंदू युवा वाहिनी रामपुर के जिला अध्यक्ष सुमेश गुप्ता ने कहा कि किसी भी सूरत में हिंदुओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष दढ़ियाल के शोभाराम सैनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है और उनकी धार्मिक स्वतंत्रता का हनन हो रहा है। जो मानवाधिकारों का खुला...