रामपुर, दिसम्बर 29 -- दढ़ियाल में शनिवार रात साढ़े नौ बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने आगे से जा रही एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार चालक गंभीर घायल हो गया । टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह सड़क किनारे जा रुकी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को 108 एंबुलेंस से टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा पहुंचाया। हादसा टांडा बाजपुर रोड पर नगर में स्थित हनुमान मंदिर के पास हुआ। हादसे के बाद डंपर ड्राइवर गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को संभाला, कार चालक दीपचंद निवासी थाना टांडा के मोहल्ला ठंडोला का रहने वाला है वह टांडा से उत्तराखण के काशीपुर जा रहा था । वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में इस रोड पर रात के समय भारी व...