रामपुर, नवम्बर 1 -- थाना टांडा क्षेत्र के गांव ढकपुरा व चौकी दढ़ियाल क्षेत्र के गांव कैथोला में नदी की भूमि ग्राम समाज में स्थित बबूल के पेड़ काटने की शिकायत के सम्बन्ध में राजस्व विभाग की टीम द्वारा जांच की गई। लेखपाल शंभू कुमार ने बताया कि गांव ढकपुरा में नदी गाटा संख्या 41 व नदी नदी के किनारे स्थित गाटा संख्या 44 जिसका रकवा 0.498 हेक्टेयर की सीमा की पैमाइश की गई। पैमाइश करने पर पाया गया की गाथा संख्या 44 के काश्तकार निवासी चौकी दढ़ियाल क्षेत्र के गांव कैथोला अहमद हसन पुत्र नूर हसन द्वारा गाटा संख्या 44 के नदी किनारे गाटा संख्या 41 में स्थित प्रतिबंधित पांच बबुल के विशाल पेड़ काटे गए हैं। जो लगभग आठ से दस वर्ष पुराने थे । जिसमें अग्रिम कार्यवाही हेतु रिपोर्ट सेवा में सादर प्रेषित की गई हैं। वहीं वन दरोगा कुलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी अहमद...