रामपुर, दिसम्बर 20 -- थाना टांडा के चौकी दढ़ियाल में नगर पंचायत द्वारा अधूरे नाले के निर्माण कार्य से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को नगर के चौराहे पर दुकानदार सेवक राम , शीशपाल सिंह, ग्रीस कुमार, मदन लाल, राजपाल चौहान, ओर राकेश आदि अपनी दुकानों के आगे इक्कठा हुए और नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक तो मौसम के कारण दुकानों से सामान की बिक्री नहीं हो रही है दूसरी ओर ठेकेदार द्वारा टांडा बाजपुर रोड स्थित मैन तिराहा से पश्चिम दिशा में अधूरा नाले का निर्माण कार्य किया गया है। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन से जल्द ही नाला निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...