हरदोई, जुलाई 15 -- हरदोई। प्रांतीय आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित के नेतृत्व में राज्यपाल को जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। जिसमें शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि सनातन धर्म में काशी पवित्र स्थान है, जो प्रदेश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देशवासियों के आस्था व विश्वास का प्रतीक है। जहां आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। सामान्य दिनों को छोड़िये सावन के इस पवित्र मास में भी श्रद्वालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीटती है और सिर्फ लुभावने नारे तक सीमित है। 10 जुलाई 2025 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के नेतृत्व में वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित 10 कांग्रसेजनों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा कराया गया है। जिला कॉर्डिने...