बस्ती, दिसम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास भवन सभागार में उप्र ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसो. बस्ती का द्विवार्षिक अधिवेशन मुकेशचंद्र सोनकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अधिवेशन के दूसरे सत्र में अजीत सिंह की देखरेख में सर्वसम्मत से चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें मुकेशचंद्र सोनकर अध्यक्ष, सुजीत कुमार मंत्री निर्वाचित हुए। ओमप्रकाश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री, देवेंद्र सिंह संगठन मंत्री, राजेश सिंह कोषाध्यक्ष अखिलेश शरण पाण्डेय लेखा संप्रेक्षक पद पर मनोनित किए गए। मुख्य अतिथि सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम में निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनियता का शपथ दिलाई गई। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामअधार पाल ...