बागेश्वर, जनवरी 24 -- जयपुर राजस्थान में 18 से 23 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय द्वितीय फेडरेशन कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमें बागेश्वर जिले के खिलाड़ियों ने कुल छह पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में बागेश्वर के हितांश उपाध्याय, मनस्वी वर्मा और प्रियांशी पुरोहित ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। वहीं आदित्य खर्कवाल और प्रांजल बिष्ट ने रजत पदक, जबकि अनमोल आगरी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो एवं पारा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, उपाध्यक्ष गणेश धपोला, सचिव किशोर कुमार, सह सचिव जगदीश उपाध्याय सहित पूरी टीम ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों की इस सफलता पर ...