शामली, अगस्त 25 -- क्षेत्र के गांव बधेव में द्वितीय ग्रामीण प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। रविवार को गांव बधेव के भीराव अंबेडकर पार्क में आयोजित द्वितीय ग्रामीण प्रतिभा अलंकरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, पूर्व एमएलसी सुेश कश्यप, भाजपा उपाध्यक्ष रमेश गौड कश्यप ने किया। इस दौरान हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण छात्र-छात्राऐं, खेलकूद में निपुणता पुरस्कार, विशेष श्रमिक पुरस्कार से सम्मानित लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों प्रतिभाऐं छिपी है। जरूरत है, सिर्फ उनको आगे बढाने की। ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी बच्चे आज पूरे देश में नाम रोशन करन...