मुजफ्फर नगर, जून 18 -- द्वारिका सोसाइटी वेलफेयर के बैनर तले द्वारिका सिटी कालोनीवासियों ने मंगलवार की देर रात कालोनी परिसर में प्रशासनिक कार्यवाही का विरोध जताया। कालोनीवासियों ने कहा कि बिल्डर और वादी के विवाद में पूरे सोसाइटी का परेशान किया जा रहा है जबकि विवाद सिर्फ खसरा नंबर 21 एक पर चल रहा है। द्वारिका वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्षत अमित वत्स का कहना है कि द्वारिका सिटी में करीब छह वर्षों से लगभग 200 परिवार रह रहे हैं। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से नियमों के अनुरूप नक्शा स्वीकृत कराकर मकान का निर्माण कराया । शहर में एक प्रतिष्ठित टाउनशिप है लेकिन कॉलोनी में एक खसरा नंबर 21 पर बिल्डर व वादी के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। पूर्व में हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा बिल्डर के पक्ष में निर्णय पारित हो चुका है लेकिन वादी द्वारा हाईकोर्ट द्...