अल्मोड़ा, जून 12 -- द्वाराहाट, संवाददाता। मां भगवती मन्दिर धार्मिक एंव सांस्कृतिक सेवा समिति काण्डे की ओर से गुरुवार को रामलीला महोत्सव के पूर्व दिवस श्रीराम रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने आशीर्वाद लिया। देवी मंदिर काण्डे से गोदी, मोहणी, सुनाडी द्वाराहाट होते हुए सुरईखेत से वापस श्रीराम रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा में राम परिवार की झांकियां, वाहनों के काफिले में पारम्परिक परिधानों में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे। रथ यात्रा में पहुंचे लोगों ने त्रिमूर्ति चौक पहुंच कर क्षेत्र की तीनों विभूतियों मदन मोहन उपाध्याय, हरिदत काण्डपाल व बिपिन त्रिपाठी की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया। क्षेत्र में जनजागरण करते हुए आज से 22 जून तक प्रतिदिन शाम आठ बजे से भगवती मन्दिर प्रांगण में आयोजित रामलीला महोत्सव होगा। 23 जू...