गिरडीह, दिसम्बर 13 -- जमुआ। जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहरी में नकाबपोश अपराधियों द्वारा डॉ हरेंद्र प्रसाद के घर में घुसकर लूटपाट की घटना के उद्भेदन के लिए जमुआ पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस घटना में अनुसंधान कार्य जारी है तथा अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान जारी है। बहरहाल अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना को लेकर जमुआ थाना में कांड संख्या 318/ 25 दर्ज किया गया है। कांड दर्ज होते ही जमुआ पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान तेज कर दिया है। जमुआ पुलिस डॉ. हरेंद्र प्रसाद के घर के आसपास में लगे सीसी...