गुरुग्राम, दिसम्बर 31 -- दिल्ली के द्वारका से लेकर गुरुग्राम में रेजांगला चौक तक मेट्रो की डीपीआर नए सिरे से बनेगी। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) की बोर्ड बैठक में डीपीआर में संशोधन करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। एचएमआरटीसी ने साल 2022 में राइट्स से दिल्ली के सेक्टर-21 से लेकर रेजांगला चौक तक करीब 8.4 किमी लंबी मेट्रो परियोजना की डीपीआर तैयार करवाई थी। परियोजना के निर्माण में करीब 1892 करोड़ रुपये की लागत आनी थी। संशोधन के दौरान यात्रियों की संख्या के मद्देनजर रूट में बदलाव भी किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में DLF के 4500 से अधिक मकानों की जांच के लिए 5 टीमें गठित, क्या वजह पूर्व में बनी डीपीआर के तहत इस मेट्रो मार्ग में 7 स्टेशन तैयार ...