नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने द्वारका एक्सप्रेस वे पर किसानों का टोल माफ किए जाने की मांग की। उन्होंने गुरुवार को कहा कि इस एक्सप्रेस वे के लिए किसानों से कौड़ियों के भाव जमीन ली गई है, मगर दुर्भाग्य की बात है कि उनको भी भारी टोल टैक्स देना होगा। यादव ने कहा कि भाजपा अगर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आजादी का तोहफा देना चाहती है तो दिल्ली के जिन गांव वालों की जमीन एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहित की गई थी, उनका टोल माफ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर किसानों के लिए टोल मुफ्त करने की घोषणा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...