गुड़गांव, सितम्बर 18 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए आज द्वारका एक्सप्रेसवे के सेक्टर-36 ए में 12 अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया। कृषि भूमि पर अस्थायी तौर पर बनाए गए थे, जिनमें कई कैफे और ढाबे शामिल थे। निगम की एनफोर्समेंट टीम ने यह कार्रवाई एवीएल सोसाइटी के सामने की। इस दौरान सहायक अभियंता राज किशन मोंगिया, कनिष्ठ अभियंता वरुण वशिष्ठ और अंकित कपूर सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। किसी भी तरह के विरोध को टालने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था, जिसकी मदद से यह पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। अतिक्रमण पर नहीं होगी कोई ढ़ील सहायक अभियंता आरके मोंगिया ने स्पष्ट किया कि निगम की प्राथमिकता गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त बनाना है। उन्होंने चेत...