गुड़गांव, नवम्बर 5 -- गुरुग्राम। दिल्ली-एनसीआर में यातायात के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सेक्टर-10ए थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना गढ़ी हरसरू चौक और एलन मॉल के बीच हुई। ऑटो में छह वलोग सवार थे। मृतकों की पहचान यूपी के मुरादाबाद निवासी 27 वर्षीय ऑटो चालक आरिफ और मैनपुरी निवासी 23 वर्षीय साहिल के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ...