गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे पर कार से स्टंट करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कार को भी जब्त किया। पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा था कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के बोनट और छत पर सवार होकर कुछ युवक हुड़दंग मचा रहे थे। मामले में सोमवार को थाना खेड़की दौला में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पीछा कर मंगलवार को सभी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान भिवानी जिले के गांव अलखपुरा निवासी 33 वर्षीय शौकीन, 32 वर्षीय मनीष , 24 वर्षीय लोकेश , 39 वर्षीय सुभाष , 29 वर्षीय विकास और हिसार के सुलखनी निवासी 35 वर्षीय सलीम के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी शौकीन और उसके साथी गुरुग्राम के दौलताबाद इलाके में ...