गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे को दिल्ली-जयपुर हाईवे से जोड़ रही दो मुख्य सड़कों का निर्माण नए वर्ष में होगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने इसको लेकर करीब 55 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मंजूरी मिलने के बाद इन सड़कों के निर्माण का टेंडर लगाने की दिशा में काम शुरू होगा। इस प्रक्रिया में कम से कम चार महीने का समय लगेगा। जीएमडीए ने द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप बसई चौक से लेकर बसई रोड होते हुए ओल्ड रेलवे रोड तक सड़क का निर्माण करने के लिए करीब 22 करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया है। सड़क का नए सिरे से निर्माण करने के साथ-साथ बरसाती पानी का नाला तैयार किया जाएगा। बारिश में इस सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर जाता है, जिस स्थिति में आसपास लगती करीब 20 कॉलोनियों...