देवरिया, जुलाई 13 -- एकौना, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर के द्वाबा क्षेत्र के अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकीं हैं। सड़क की गिट्टियां व पत्थर पूरी तरह से उखड़ चुके हैं, जिसपर चलना लोगों को कठीन हो गया है। द्वाबा के माझां प्राइमरी स्कूल से अनुसा मोड़ और सरांव बुजुर्ग से भेलौर सम्पर्क मार्ग व धर्मपुर गांव से एकौना मोड़ तक राप्ती नदी पर बना तिघरा मराक्षी तटबंध की सड़क पूरी तरह जर्जर होकर टूट चुकी है, जिसपर चार पहिया तो दून दो पहिया वाहनों का चलना भी मुश्किल हो जा रहा है। माझा निवासी संगम पाण्डेय, संजीव शुक्ला, राजीव शुक्ला, अनुसा निवासी रविंद्र पासवान, सराव बुजुर्ग निवासी देवेंद्र तिवारी, विपिन शुक्ला राहुल सिंह, विनोद तिवारी ने कहना है कि जनपद के अधिकारियों के लापरवाही के कारण यह सड़कें जर्जर हालत में हैं, इन सड़कों का निर्माण तो दूर मरम्मत भी नही...