विकासनगर, जनवरी 25 -- सेवा प्रकल्प संस्थान की ओर से संचालित द्रोणाचार्य आर्चरी क्लब के तीरंदाजों ने मुख्यमंत्री चैंपियनिशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 स्वर्ण पदक समेत कुल 21 पदक अपने नाम किए। अंडर-19 वर्ग आर्चन वेदांश ने टीम मैच समेत तीन गोल्ड और एक रजत पदक अपने नाम किया। 30 मीटर स्पर्धा में नमन और 20 मीटर स्पर्धा में सुदामा कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया। ने 30 मीटर और आर्चर सुदामा कुमार ने 20 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। बचन ने टीम मैच में स्वर्ण और 30 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा किया। देवनाथ ने 40 मीटर ओलंपिक राउंड में कांस्य पदक, सानिया ने 30 मीटर, 40 मीटर और टीम मैच में स्वर्ण पदक जीता। ज्योति ने ओलंपिक राउंड और टीम मैच में स्वर्ण समेत 40 मीटर स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...