नई दिल्ली, जनवरी 10 -- कोयंबटूर (तमिलनाडु)। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने शनिवार को तमिलनाडु की सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सरकार न तो विकास को समझती है और न ही राज्य की संस्कृति का सम्मान करती है। भाजपा के 'प्रोफेशनल्स कनेक्ट' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश को निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ा रही है, वहीं तमिलनाडु में डीएमके सरकार भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बना रही है। उन्होंने दावा किया कि आज भ्रष्टाचार डीएमके सरकार की पहचान बन चुका है। यह कांग्रेस की ही राह पर चल रही है। नितिन नवीन ने कहा कि मोदी सरकार 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी और गुवाहाटी से कच्छ तक देश को आगे बढ़ा र...