पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- बीसलपुर। गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। इससे लगातार और हादसे होने की आशंका जताई जा रही है। अनदेखी के कारण गन्ने की सीजन शुरू होते ही ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रक विभिन्न मार्गों पर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। जसाई नगर, मकरंदापुर, नौगवियां, पैतबोझी, रामनगर, पैनिया हिम्मत सहित दर्जनों गन्ना केंद्र संचालित है। ठेकेदार शासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए ट्रकों और ट्रालों में निर्धारित सीमा से अधिक लोड लादकर ट्रकों को दौड़वा रहे हैं। गांव के लोगों ने डीएम से ओवरलोडिंग रोकने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...