मुंगेर, दिसम्बर 30 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि जमालपुर मुंगेर पथ स्थित मुस्लिम समुदाय की दौलतपुर कब्रिस्तान में कुछ जमीन का टुकड़ा विवाद सोमवार को आदर्श थाना जमालपुर पहुंचा, तथा पुलिस-प्रशासन के समक्ष एक बुजुर्ग महिला और कब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने अपना-अपना दावा जताया। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने दोनों पक्षों को 10 दिनों के अंदर अपना-अपना दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश दिया और दोनों पक्षों के बीच शांति बहाल करने पर जोर दिया। इस बावत बुजुर्ग महिला सह मो. फिरोज की पुत्री समीना खातून का कहना है कि उनकी जमीन कब्रिस्तान की चारदीवारी के अंदर है। जब मैं दिल्ली में थी, तभी चहारदीवारी के दौरान मेरा जमीन को अंदर ले लिया गया। जमालपुर आने पर जमीन नजर नहीं आया। इसलिए न्याय की गुहार लगा रही हूं। दूसरे पक्ष के नप पूर्व पार्षद सह वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि जुम...