गोंडा, अक्टूबर 5 -- जगदम्बा शरण सिंह एजूकेशन इंस्टिट्यूट में हुई खेल प्रतियोगिता कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब दिखाया अपना दमखम बेलसर , संवाददाता। सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन जगदम्बा शरण सिंह एजुकेशन इंस्टीट्यूट के मैदान में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया । जूनियर बालक वर्ग 1600 मीटर दौड़ में प्रथम शिवा चौहान, आकाश पांडेय द्वितीय तथा मुकेश मौर्या तृतीय तथा सीनियर बालक वर्ग मनीष मौर्या प्रथम, अभिषेक यादव द्वितीय तथा मनीष पांडेय तृतीय तथा तरबगंज जूनियर बालक वर्ग में शिवपूजन प्रथम नीरज सिंह द्वितीय, मनोज कुमार तृतीय व सीनियर बालक वर्ग में गौतम निषाद प्रथम, शनि यादव द्वितीय तथा प्रिंस सिंह तृतीय स्थान मिला। बालक वर्ग जूनियर ब्लॉक तरबगंज कबड्डी में विजेता टीम शिवा तिवारी तथा उपविजेता टीम नीरज सिंह तथा कबड्डी महिला जूनि...