श्रावस्ती, अक्टूबर 11 -- जमुनहा। मेरा युवा भारत के तहत जिला युवा अधिकारी नवनीत कुमार के निर्देशन में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड जमुनहा के बिंद्रा प्रसाद स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैता जानकी नगर में किया गया। खेल कूद प्रतियोगिता में विकासखंड जमुनहा के विभिन्न युवा एवं महिला मंडलों के युवक-युवतियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में वॉलीबॉल 400 मीटर दौड़ और कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जबकि बालिका वर्ग में कबड्डी, साइकिल दौड़ और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दामोदरा प्रथम, बनकसही द्वितीय और 400 मीटर दौड़ में दिलशाद प्रथम, कुशनुद खान द्वितीय तथा जुबेर तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह से कुश्ती में अमीर प्रथम, अनाश द्वितीय और साइकिल दौड़ बालिका ...