बिजनौर, अगस्त 31 -- कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में राष्ट्रीय खेल दिवस का तीन दिवसीय उत्सव र्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष का थीम 'हर गली हर मैदान खेले, सारा हिन्दुस्तान रहा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का नाम 'ट्रिब्यूट टू मेजर ध्यानचंद रखा गया। दौड़ में कुलवीर और रस्सी कूद में सक्षम ने बाजी मारी। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय खेल दिवस फील्ड हॉकी के सर्वकालिक महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभारंभ फिट इंडिया प्रतिज्ञा के साथ हुआ। इसके बाद योग एवं फिटनेस पर विशेष व्याख्यान, रस्साकशी, कैरम ,100 मीटर दौड़ तथा रस्सी कूद जैसे विविध खेलों का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में कुलवीर त्यागी प्रथम रोहित राजपूत द्वितीय स्थान व आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, रस्सी कूद मे स...