बेगुसराय, जनवरी 16 -- बलिया, एक संवाददाता। डंडारी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा सप्ताह के रूप में खेलो कुंभ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना और राष्ट्रनिर्माण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। खेल कुंभ में मुख्य रूप से दौड़ प्रतियोगिता ऊंची कूद, गोला फेक आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान एबीवीपी उत्तर बिहार के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दयानिधान गिरी ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं है यह अनुशासन टीम भावना और राष्ट्र निर्माण का माध्यम भी है। स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होने की प्रेरणा देता है और खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। डंडारी के नगर अध्यक्ष बसंत कुमार एवं नगर मंत्री दिव...