पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गांधी स्टेडियम में दो दिवसीय जनपदीय शैक्षिक बाल क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हो गया। पहले दिन दौड़ में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शैक्षिक बाल क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, बीएसए रोशनी सिंह ने गुब्बारा उड़ाकर किया। सौ मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुरू कराई। समारोह में परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने मार्चपास्ट किया। समारोह में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की सौ मीटर दौड़ में मरौरी के अनुज प्रथम, पूरनपुर के रितेश द्वितीय, बरखेड़ा के मोहित तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की पचास मीटर दौड़ म...