गंगापार, नवम्बर 16 -- इलाके के मरखमऊ में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के तरफ से पांच किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जो मरखामऊ से घूरघाट प्राथमिक विद्यालय तक पुनः मरखामऊ में समाप्त हुई। मुख्य अतिथि डॉ कृषण संगठन मंत्री विश्व योग परिषद व विशिष्ट अतिथि शिवांश श्रीवास्तव प्रदेश संगठन मंत्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम प्रदीप पाल, दूसरा शिव कुमार गुप्ता, तीसरा अक्षत जायसवाल, चौथा यशवंत, पांचवां हेमंत समेत 11 धावकों को पुरस्कार दिया गया। इस मौके दिनेश मौर्य, अमन मौर्य आशीष शर्मा, राज पटेल, आकाश सोनी, चंद्र जीत यादव, अभिषेक मौर्या, राजीव पटेल, इमरान अहमद, राजू सलमानी, जमील अहमद, पियूष आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...