रिषिकेष, अगस्त 30 -- भानियावाला में दो हफ्ते में तीन बार ट्रांसफार्मर खराब होने से भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। यहां महज दो हफ्तों में जल संस्थान के नलकूप से जुड़ा ट्रांसफार्मर तीन बार खराब हुआ, जिससे आर्यनगर, महादेवपुरम, यादव बस्ती, मुस्लिम कॉलोनी के लगभग दो हजार लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को नगर पालिका डोईवाला के वार्ड नंबर दो भानियावाला के निवासियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार आईएएस डॉ. हर्षिता सिंह को ज्ञापन सौंपा। वार्ड सभासद सुरेश सैनी ने कहा कि क्षेत्र में जल आपूर्ति के लिए जल संस्थान ने नलकूप लगाया हुआ है। इस नलकूप से जुड़ा ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो जाता है। जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों को पेयजल किल्लत झेलनी पड़ती है। कहा कि इसका स्थायी समाधान निकाला जाए और समस्या को दूर किया जाए। उधर, पालिका...