गढ़वा, सितम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अबकी साल जिलेभर में दो हजार स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की जाएगी। उक्त संबंध में विश्वकर्मा समाज के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि अनुमान है कि इस वर्ष जिला मुख्यालय के कल्याणपुर स्थित गौरा टीकर पर आयोजित मुख्य पूजा पर करीब 35 लाख रुपए का खर्च आएंगे। उसमें पंडाल निर्माण, विद्युत सज्जा, प्रसाद वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था शामिल है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा पूजा मुख्य रूप से तकनीशियन, बढ़ई, राजमिस्त्री, लोहार, ड्राइवर और मेकैनिक समाज से जुड़े लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...