जमशेदपुर, जनवरी 1 -- एमजीएम थाना पुलिस ने नाबालिग से बाइक चोरी करवाने वाले सुप्रियो घोष को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छह बाइक और उलीडीह थाना क्षेत्र से छीना गया एक मोबाइल भी बरामद किया है। सुप्रियो एमजीएम थाना क्षेत्र के गोकुल नगर का निवासी है और बाइक चोरी में संलिप्त रहा है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी पटमदा ने बताया कि 25 दिसंबर को दो और 28 दिसंबर को एक बाइक चोरी की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान पुलिस ने सुप्रियो को गिरफ्तार किया। उसके घर से चोरी की दो बाइक बरामद की गईं। पूछताछ में दो नाबालिगों की संलिप्तता सामने आई, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा। इसके बाद शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में छुपाकर रखी गई चार और चोरी की बाइक बरामद की गईं। साथ ही उलीडीह थाना क्षेत्र से छीना गया मोबाइल भी जब्त किया गया। डीएसपी ने बताया ...