साहिबगंज, जून 11 -- बोरियो, प्रतिनिधि। डीसी के आदेश पर सीएस प्रवीण कुमार संथालिया ने बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अर्न्तगत कई माह से रिक्त रहे दो स्वास्थ्य केन्द्रों देवपहाड़ एवं दुर्गा टोला में एएनएम की पदस्थापना कर दी। मिली जानकारी के अनुसार जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में डीसी के आदेश पर सीएस ने सीएचसी बोरियो के अर्न्तगत आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवपहाड़ में सदर अस्पताल साहेबगंज में प्रतिनियुक्त एएनएम निशा टुडू एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर दुर्गा टोला में प्रेरणा भारती को पदस्थापित किया हैI दोनों ने अपना योगदान बोरियो सीएचसी में दे दिया है। मालूम हो कि दोनों हीं एएनएम का योगदान आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद हुआ है। दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों में कई माह से एएनएम का पद रिक्त था। हिन्द...