बुलंदशहर, दिसम्बर 29 -- खुर्जा में जेवर मार्ग पर गांव टेना के निकट रविवार रात को दो बाइक आपस में टकरा गईं। जिसमें बाइक सवार जहांगीरपुर कस्बा निवासी उपदेश, गगन, तीन वर्षीय आकाश और दूसरी बाइक सवार चंद्रपाल निवासी पहासू घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में राहगीर एकत्र हो गए। उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने आकाश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक चला रहे युवकों ने हेलमेट लगाया हुआ था। उधर दूसरी तरफ जेवर मार्ग पर पंचवटी के निकट पिकअप ने सड़क पार करते समय व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में संतोष निवासी जेवर मार्ग खुर्जा घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। उधर हादसे के बाद आरोपित चालक पिकअप वाहन लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...