गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- गुरुग्राम। चंदू बुढेड़ा के जल शोधन संयंत्र में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन पिछले पांच दिन से दुरुस्त नहीं हो पाई है। इस वजह से दो सौ कॉलोनियों और सेक्टरों के लोग पेयजल के लिए तरस गए हैं। लोगों का आरोप है कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अधिकारी क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक नहीं कर रहे हैं। वह टैंकरों पर आश्रित हैं। वहीं, मामले में सेक्टर-10 के निवासियों ने मंगलवार को नगर निगम और जीएमडीए कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। नौ जनवरी को चंदू बुढेड़ा जल शोधन संयंत्र में 1600 एमएम की एक पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस वजह से 400 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता का पूरा संयंत्र ठप हो गया। बसई और चंदू बुढेड़ा में 670 एमएलडी क्षमता के जल शोधन संयंत्र हैं। चंदू बुढेड़ा संयंत्र के फेल होने के कारण बसई से 270 एमएलडी प...