भदोही, दिसम्बर 26 -- भदोही, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। जिले में दूसरे चरण में दो से नौ फरवरी के मध्य परीक्षाएं होंगी। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन) के अंक 10 जनवरी से ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसमें हाईस्कूल स्तर पर नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा और इंटरमीडिएट स्तर पर नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषयों के प्राप्तांक ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 54 हजार 371 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। मुख्य परीक्षा से पहले विद्यालयों में प्री-बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षा कराई जानी है। परिषद की तरफ से शेड्यूल ...