सहरसा, सितम्बर 1 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। सौरबाजार. प्रखंड प्रमुख पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव की बैठक दो सितम्बर को प्रखण्ड सभागार में सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जाएगी। तीन सदस्यीय कमेटी के रिपोर्ट के बाद डीएम के निर्देश पर बैठक की तैयारी की जा रही है। सदर एसडीओ के देखरेख में बैठक होगी। सौर बाजार प्रखण्ड के कई पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखण्ड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है। हालांकि इसको लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति रही। 18 अगस्त को प्रखंड के आधे से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर योजना संचालित करने में भेदभाव और हर काम में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया था। इस मामले में प्रमुख नजमुन निशा ने अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर सर्वोच्च न्...