हाथरस, अगस्त 27 -- हाथरस। लक्खी मेला श्री दाऊजी महारज के मुख्य आकर्षण में एक कुश्ती दंगल में इस साल देश विदेश के नामी पहलवान शिरकत करने आयेंगे। इसको लेकर मेला संयोजक और उनकी टीम लगातार पहलवानों से संपर्क कर डेट फाइनल करने में जुटी है। मेला संयोजक संदीप शर्मा और अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा बंटी भैया ने बताया कि दंगल में आने के लिए दारा सिंह के बेटे बालीवुड अभिनेता बिंदु दारा सिंह का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। वह दो सितंबर को हाथरस आ रहे हैं। दो सितंबर को कुश्ती के समापन अवसर पर बिंदु दारा सिंह हाथरस आकर पहलवानों का उत्साहवर्धन करेंगे। दाऊजी मेले में कुश्ती दंगल सबसे प्रमुख आयोजन होता है। इसकी ख्याति दूर-दूर तक है। पांच दिवसीय दंगल में देश-विदेश के पहलवान आ चुके हैं। खली, ओलंपियन साक्षी मलिक जैसे खिलाड़ी यहां आकर उत्साहवर्धन कर चुके हैं। इस बा...