मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- पारू। मुजफ्फरपुर शहर स्थित बीएमपी 6 के समीप से पारू पुलिस ने छापेमारी कर दो साल से फरार मटिहानी निवासी राहुल कुमार सहनी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी थानेदार अश्विनी कुमार ने बताया कि राहुल पर लूट की योजना बनाने और 2023 में सरैया पुलिस को चकमा देकर भागने का आरोप है। उसके पास से दो कट्टा भी बरामद हुआ था। सब इंस्पेक्टर सूर्यप्रकाश रंजन ने बताया कि सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया गया। उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...