सहारनपुर, दिसम्बर 29 -- दो साल से जिले में बंधुआ मजदूरों की संख्या शून्य है जबकि इस साल भवन निर्माण उपकर से महकमे को 10 करोड़ रुपए से ज्यादा प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी, डीएम मनीष बंसल की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय श्रम बंधु व श्रम सतर्कता समिति तथा बाल श्रम उन्मूलन समिति के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक में सहायक श्रमायुक्त प्रवीण चन्द्र दत्त ने दी। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में एएलसी प्रवीण चन्द्र दत्त ने बताया कि इस साल 77 बाल एवं किशोर श्रमिक चिंहित किए गए जिनमें एक 14 साल से कम आयु का बाल श्रमिक था जिसे सीडब्लूसी के समक्ष पेश किया गया। जबकि 34 प्रकरणों में सम्यक उत्तर न मिलने पर सेवायोजकों के विरुद्ध न्यायालय में अभियोजन की कार्यवाही की गई है। इस वित्तीय वर्ष में भवन निर्माण उपकर के मद में करीब 10.6 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। ड...