बुलंदशहर, जून 14 -- राजकीय हाईस्कूल रसूलगढ़ में तैनात हैं शिक्षक बिना किसी सूचना दिए दो वर्ष से अधिक समय से गायब चल रहे हैं। परिजनों से भी संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी शिक्षक के न मिलने की बात कही। विभाग ने उनकी सेवा समाप्ति का निर्णय लेते हुए अंतिम नोटिस जारी किया है। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि राजकीय हाईस्कूल रसूलगढ़ में जितेंद्र कुमार सहायक शिक्षक के पद पर तैनात है। उनका परिवार नगर के अनूपशहर बस अड्डा क्षेत्र में रहता है। दो वर्ष से अधिक समय से वह विद्यालय के प्रधानाचार्य और विभाग को बिना बताए गायब है। पूर्व में कई बार पत्राचार किया गया मगर उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। स्कूल के प्रधानाचार्य ने इसके बारे में विभाग को अवगत कराया था। बताया गया कि परिवार वाले भी शिक्षक जितेंद्र को काफी समय से तलाश कर रहे हैं मगर उसका कोई पता ...