गोंडा, दिसम्बर 29 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मिश्रौलिया रेलवे ओवरब्रिज के सर्विस लेन से लोगो का निकलना किसी मुसीबत से कम नहीं है। इस क्रॉसिंग पर पांच साल तक ओवरब्रिज का निर्माण चला। मार्च वर्ष 2024 में ओवरब्रिज के उद्घाटन के करीब दो साल बाद भी सर्विस लेन नहीं बन सकी। ऐसे में अयोध्या-बलरामपुर रोड से लखनऊ या फिर रोडवेज बस स्टेशन को जाने वाले वाले वाहन जाम में फंसते हुए हिचकोले खाते निकलने को विवश हैं। अफसरों का कहना है कि सर्विस लेन के लिए अपनी भूमि देने के लिए 19 लोगों ने बैनामा कर दिया है जबकि 15 लोगों के भूमि अर्जन की कार्यवाही की जा रही है। मिश्रौलिया रेलवे क्रासिंग पर बने ओवरब्रिज का मार्च 2024 में उद्घाटन हुआ था। बीते करीब दो सालों में सर्विस लेन नहीं बन सकी है। हजारों वाहन रोजाना इस सर्विस लेन ...