नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- बिहार के बेतिया में एक नाबालिग को हवस का शिकार बनाया गया। नरकटियागंज के एक गांव में शादी का झांसा देकर नाबालिग से यौन शोषण की वारदात को अंजाम दिया गया। दो वर्ष तक यौन शोषण करने के बाद आरोपित अब शादी से इंकार कर दिया है। मामले में नाबालिग की मां ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। दर्ज एफआईआर में साठी थाना के सतवरिया गांव निवासी अखिलेश ठाकुर समेत बृजेश ठाकुर व अरुण ठाकुर को आरोपित किया गया है। बताया गया है कि आरोपित अखिलेश उसकी नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण किया और अब शादी से इंकार कर रहा है। परिजनों ने जब अखिलेश के घर जाकर शिकायत की तब उसके परिवार के लोगों ने मारपीट और गाली गलौज कर भगा दिया। बताया कि नहीं भागते तो...