बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- परिजनों ने कहा-आरोपित ने उसे पटका था जमीन पर 25 दिन पहले की घटना, बुधवार को इलाज के दौरान मौत शव लेकर थाना पहुंच गये परिजन, कार्रवाई की मांग दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरावां गांव की घटना फोटो : दीपनगर-दीपनगर थाना में बुधवार को शिकायत करने पहुंचे बच्चे के परिजन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरावां गांव निवासी दो साल के बच्चे की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक शशिभूषण कुमार का पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ लाडो है। मौत होने के बाद दर्जनों ग्रामीण शव को लेकर दीपनगर थाना पहुंच गये और कार्रवाई की मांग करने लगे। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हत्या की गयी। गांव के ही एक बदमाश ने 25 दिन पहले उसे जमीन पर पटक दिया था। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। ग्रामीणों की माने तो एक महीने से गांव ...